आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। कंटेनर-ट्राला में टक्कर से कंटेनर रोड पर पलट गया और नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि ट्राला ड्राइवर केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने गैस कटर की मदद से केबिन काटकर गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को निकाल कर बीकेटी सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बीकेटी तहसील के रामपुर बेहडा गांव के पास उस समय हुआ जब आज शाम
एक कंटेनर में बोरिंग मशीन और पाइप लादकर चालक बालकराम आठ मजदूरों को लेकर लखीमपुर जा रहा था। इस दौरान बेहड़ा चक्की के पास गाड़ी के पहिए से चिंगारी उठने पर चालक ने वाहन रोका तो दो मजदूर वाहन से उतरकर पहिए की ग्रीसिंग करने लगे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आए ट्राला ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर पलट गया। इस दौरान पहिए में ग्रीस लगा रहे दो मजदूर नीचे दब गए। पास की ही दुकान पर खड़े कंटेनर चालक बालकराम और मजदूर साथी दौड़कर आए। ट्रेलर के नीचे दबे मजूदरों को निकालने की कोशिश शुरू की। सूचना पर पहुंची बीकेटी और इटौंजा थाना पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रेलर को सीधा करवाया। तब तक दोनों मजूदरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खीरी के नैमिष और माल थाना क्षेत्र के विपिन रावत के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार प्राइवेट बस खंभे से टकराई, 12 यात्री घायल
वहीं ट्राला के केबिन में फंसे ड्राइवर को गैस कटर से केबिन काटकर बाहर निकाला गया। उसे तुरंत बीकेटी राजकीय 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि हरदोई का रहने वाला ट्राला चालक नीरज मिश्रा शराब के नशे में था। आरोपित का मेडिकल कराया गया है। वहीं एमवी एक्ट में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।