टीवी की ‘अनुपमा’ ने ली राजनीति में एंट्री, भाजपा में हुईं शामिल

आरयू वेब टीम। घर-घर में मशहूर हुई धारावाहिक ‘अनुपमा’ की लीड अभिनेत्री रुपाली गांगुली टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से धाक जमाने के बाद अब करियर में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रखा है। रुपाली बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई।

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रेसवर्ता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने पर अभिनेत्री ने कहा, “जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं। मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।”

मीडिया से बातचीत में ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस ने कहा, “मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को बहुत प्रभावित किया है। मैं पीएम मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। भाजपा बहुत अच्छा काम कर रही है और इसलिए मैं भाजपा में शामिल होना चाहती थी। मैं पार्टी की बहुत आभारी हूं।”

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुई गायिका अनुराधा पौडवाल

बता दें अभिनेत्री रुपाली गांगुली फेमस शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका में हैं। ये शो लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। इस सीरियल में अपने किरदार के लिए रुपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें तीन बार दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी समेत भाजपा में शामिल हुए उत्‍तर प्रदेश के पूर्व DGP विजय कुमार, विपक्षी दलों के नेताओं ने भी ली सदस्‍यता