अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का BCCI ने किया ऐलान, आयुष संभालेंगे कप्‍तानी की कमान

टीम इंडिया

आरयू वेब टीम। अंडर-19 एशिया कप खत्म होते ही बीसीसीआइ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है, जबकि उप-कप्तान विहान मल्होत्रा होंगे। साथ ही बीसीसीआइ ने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप भारतीय टीम के लिए निराशा भरा रहा क्योंकि आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम को फाइनल में पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम को लीड वैभव सूर्यवंशी करेंगे। आयुष को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है, आयुष के साथ उपकप्तान विहाल मल्होत्रा भी रेस्ट पर रहेंगे। साउथ अफ्रीका सीरीज पर उप कप्तानी एरॉन जॉर्ज करेंगे। यू19 वर्ल्ड कप का आगाज 15 जनवरी से होगा और जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल छह फरवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज अंडर-19 टीम के लिए अग्निपरीक्षा होगी। तीन जनवरी से इस सीरीज का आगाज होगा। वैभव सूर्यवंशी के लिए ये सीरीज बेहद अहम होने वाली है। दोनों टीमें तीन, पांच और सात जनवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगी। वैभव पर सभी की नजरें होंगी, हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी धमाकेदार बल्लेबाजी करते दिखे थे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे वाली टीम इंडिया

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

U-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, दीपेश, किशन कुमार, उधव मोहन।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन्हें मिली जगह