काठमांडू में उड़ान भरते समय रनवे से फिसला विमान क्रैश, सभी 18 यात्रियों की मौत, पायलट घायल

फिसला विमान क्रैश

आरयू वेब टीम। काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय 19 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान बुधवार को रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 18 यात्रियों की मौत हो गई है। नेपाल में रनवे पर फिसलने के बाद आग लगने वाले छोटे विमान से कम से कम 18 शव बरामद किए गए, जबकि पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। विमान घरेलू सौर्या एयरलाइन का है और नेपाल की राजधानी से पोखरा के रिसॉर्ट शहर जा रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक “विमान ने रनवे के दक्षिणी सिरे से टेकऑफ किया था। अचानक विमान में एक जोरदार झटका लगा और उसके पंख जमीन से टकरा गए। इसके बाद विमान में आग लग गई और वह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच गिर गया।’ ये विमान दिन मे करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रमुख अर्जुन चंद ठाकुरी ने ये जानकारी देते हुए बताया आज नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N-AME (CRJ 200) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पोखरा जाने वाले इस विमान में 19 लोग सवार थे। विमान के पायलट 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बचाव अभियान के लिए पुलिस कर्मियों और दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद, सवार सभी छह लोगों की मौत

स्थानीय मीडिया के मुताबिक नेपाल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए मुख्य हवाई अड्डा त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आपातकालीन दल काम पर लगा हुआ है। काठमांडू में मानसून की बारिश का मौसम है, लेकिन दुर्घटना के समय बारिश नहीं हो रही थी, हालांकि  राजधानी में दृश्यता कम थी। सौर्य एयरलाइंस घरेलू मार्गों पर बॉम्बार्डियर CRJ 200 का संचालन करती है। धुआं उठता हुआ और विमान का मलबा खाई में बिखरा है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- 72 यात्री व क्रू-मेंबर लेकर जा रही फ्लाइट नेपाल में क्रैश, 68 शव बरामद, सामने आया हादसे का Video