उद्धव ठाकरे का केंद्र पर हमला, ‘वांगचुक हुए देशद्रोही, लेकिन आप खेल सकते हैं पाकिस्‍तान से क्रिकेट’

उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही सवाल उठाया कि जिस वांगचुक ने भारतीय सेना के लिए कठिन इलाकों में काम आने वाला सोलर टेंट विकसित किया, उसे ही ‘देशद्रोही’ करार देकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है।

शनिवार को प्रेसवार्ता में उद्धव ठाकरे ने कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो सेना के लिए तकनीक तैयार करता है, उसे जेल भेज दिया गया और जिसे आतंकवाद फैलाने वाला पाकिस्तान कहा जाता है, उसके साथ क्रिकेट खेला जा रहा है। यह कैसी देशभक्ति है?” उन्होंने अपील की कि “देशभक्त एशिया कप फाइनल (भारत-पाकिस्तान मैच) का बहिष्कार करें और कंपनियां भी इस मैच के दौरान विज्ञापन न दें।”

पर्यावरण कार्यकर्ता और लद्दाख एपेक्स बॉडी व कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) के प्रमुख चेहरों में से एक सोनम वांगचुक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन पर यह कार्रवाई लद्दाख में हिंसक प्रदर्शनों के बाद हुई, जिनमें चार लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल हुए।

यह भी पढ़ें- लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग करने वाले सोनम वांगचुक गिरफ्तार, CBI के बाद पुलिस ने भी कसा सिकंजा

वांगचुक लंबे समय से लद्दाख को राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा दिलाने के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। विपक्षी दल लगातार ये मुद्दा उठा रहे हैं कि जब पाकिस्तान भारत में आतंक को बढ़ावा देता है, तब उससे खेलकूद के जरिए रिश्ते क्यों बनाए जा रहे हैं।

दरअसल 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने आए थे। यह दोनों टीमों का पहला मुकाबला था मई में हुई ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के बाद, जिसमें भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल को हुए, जिसमें 26 लोग मारे गए) के जवाब में पीओके में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक के आंदोलन में छात्रों की पुलिस से झड़प, युवाओं ने फूंका भाजपा कार्यालय व वाहन