आरयू वेब टीम। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 30 अगस्त, 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के आयोजन के बाद से ही शामिल हुए छात्र अपने परिणाम के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए अच्छी खबर सामने निकलकर आ रही।
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि सीयूईटी यूजी 2022 के परिणाम को 15 सितंबर या संभावित जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी के अध्यक्ष ने आगे सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखने की सलाह भी दी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) उत्तर कुंजी 2022 जारी कर दी गई है। एनटीए द्वारा गुरुवार, आठ सितंबर को सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी जारी कर दी गई। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे उत्तर कुंजी को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UPTET 2021 के परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा और इंतजार, जानें कब आएगा रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है। जो भी उम्मीदवार ऐसा करना चाहते हैं वे दस सितंबर, 2022 को रात 11.50 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा लें। प्रति आपत्ति उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा।
ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
यहां ‘सीयूईटी यूजी 2022 उत्तर कुंजी’ लिंक पर क्लिक करें।
अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
इसके बाद अपने विषय और संकाय के आधार पर सीयूईटी उत्तर कुंजी का चयन करें।
इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें।
उम्मीदवार निर्धारित समय-सीमा में आंसर की पर आपत्ति भी जता सकते हैं।