आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डिप्टी सीएम उल्टा तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसपर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कड़ी प्रतीक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान किए जाने के संबंध में एफआइआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
बुधवार को अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें 24 सेकेंड का एक वीडियो मिला हुआ है, जो कल 15 अगस्त 2023 के तालकटोरा क्षेत्र के एक रैली का बताया जाता है। इस वीडियो में ब्रजेश पाठक द्वारा लहराए जा रहे राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग सबसे ऊपर और केसरिया रंग नीचे है, जबकि फ्लैग कोड 2002 के अनुसार केसरिया रंग ऊपर और हरा रंग नीचे होना चाहिए।
अमिताभ ने तर्क देते हुए आगे कहा है कि इसी तरह यह प्रथम दृष्टया राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा दो के अनुसार दंडनीय अपराध है। जिसपर अमिताभ ठाकुर ने इस प्रकरण में एफआइआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- जीवा हत्याकांड की CBI जांच के लिए याचिका दायर कर बोले अमिताभ ठाकुर, आगे हो सकती है विपक्षी व सरकार विरोधियों की इसी तरह हत्या
गौरतलब है कि 15 अगस्त यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की उस बाइक रैली में सैकड़ों की तादात में युवा शामिल थे। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, जोकि साथ-साथ चल रहे थे, लेकिन ना तो किसी युवा और ना ही किसी सुरक्षाकर्मी की ही इस पर नजर पड़ी और ब्रजेश पाठक उल्टा तिरंगा लहराते रहे। डिप्टी सीएम का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विरोधी दल बाइक रैली की इस तस्वीर और वीडियो को शेयर करके ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं।