#UPBoardExam2023: गणित की परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देते पकड़े गए सात मुन्‍नाभाई

पकड़े गए मुन्‍नाभाई

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड में नकल पर लगाम लगाने के पोख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन ‘मुन्‍नाभाई’ आसानी से सेंध लगाते नजर आए हैं। एसटीएफ की निगरानी में चल रही परीक्षा में मंगलवार को गणित की परीक्षा थी जिसमें यूपी में  सात मुन्‍ना भाई दबोचे गए। वहीं इतनी कड़ी व्यवस्था के बावजूद परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचना पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

आजमगढ़ जिले में आज परीक्षा में जांच के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले चार ‘मुन्नाभाई’ पकड़े गए हैं। डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य ने अंजान शहीद के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज और मॉडर्न एरा इंटर कॉलेज जीयनपुर का निरीक्षण करने के साथ परीक्षा रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण कर परीक्षा की शुचिता में लगे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पहली पाली की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले चार लोगों को पकड़ा गया। साथ ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले चार अभ्यार्थियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के औचक निरीक्षण में तीन मुन्नाभाई पकड़े गए। इसमें एक अरविंद विश्वकर्मा है जो सलाहुद्दीन के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। वहीं विशाल निषाद के स्थान पर मुकेश निषाद परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा आदित्य मौर्य के स्थान पर सुनील कुमार पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन हाई स्कूल व इंटर के चार लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, दस नकलची समेत नौ मुन्नाभाई गए पकड़े

जबकि सदर तहसील क्षेत्र के महाराजपुर में बाबा भैरवनाथ जी इंटर कालेज में रोशन गोंड के स्थान पर एक अन्य छात्र परीक्षा देते पकड़ा गया। इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चारों अभ्यर्थियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जिसके बाद आरोपितों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पकड़े गए तीन साल्वर

इसके अलावा मंगलवार को यूपी बोर्ड की प्रथम पाली की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों के स्थान पर आंतरिक सचल दल ने दूसरे विद्यार्थी को परीक्षा देते पकड़ा, जिसमें एक छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में जेजेके इंटर कालेज मानधाता में शुभम कुमार कमला शरण इंटर कालेज पितईपुर मानधाता का छात्र है,उसके स्थान पर मो. हसीब परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इसी तरह पं. रामसुख त्रिपाठी स्मारक इंटर कालेज ज्ञानीपुर पहाडपुर में कक्षा दस गणित में अर्पित शर्मा के स्थान पर उसका बड़ा भाई अजीत शर्मा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर लगेगा NSA, CM योगी ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए