यूपी पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने 12वीं मंजिल से कूदकर दी जान

डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन विभाग

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विमलेश औदिच्य ने मुंबई में आत्महत्या कर ली है। मंगलवार को उन्होंने बिल्डिंग की बारहवीं मंजिल से कूदकर जान दी है। एडीआर के तहत तिलक नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विमलेश औदिच्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, विमलेश ने मुंबई के तिलक नगर में खुदकुशी की है। यहां वह एक बिल्डिंग की बारहवीं मंजिल से कूद गए। दरअसल उनका तबादला लखनऊ हो गया था जहां उन्हें पर्यटन विभाग में तैनात किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो विमलेश ने गगन हाउसिंग सोसा बिल्डिंग नंबर 95 की बारहवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। उन्हें गंभीर हालत में राजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. श्रुतिका कांबले ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्‍नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति विमलेश औदिच्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद विमलेश उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में काम कर रहे थे। इसका ऑफिस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में स्थित है। पिछले एक साल से विमलेश लखनऊ हेड ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वह सामान्य ही दिखाई देते थे, लेकिन पिछले काफी समय से वह तनाव से गुजर रहे थे।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में नेशनल शूटर ने दी जान, सुसाइड नोट में PWD की महिला इंजीनियर से पूछा, तुमनें मेरे साथ ऐसा क्‍यों किया

विमलेश की पत्नी ने पुलिस को आगे बताया कि तनाव के चलते उन्होंने अपनी जान ले ली। उन्होंने इस मामले के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी के अनुसार, काम में तनाव और घर से दूर रहने के कारण विमलेश ने ये कदम उठाया है। उन्होंने दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्हें 31 जनवरी तक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा फिर से काम शुरू करने के लिए कहा गया था।

यह भी पढ़ें- युवक की आत्महत्या पर वरुण गांधी का सवाल, मेहनतकश युवाओं की आवाज आखिर कब सुनेगी सरकार