युवक की आत्महत्या पर वरुण गांधी का सवाल, मेहनतकश युवाओं की आवाज आखिर कब सुनेगी सरकार

मेहनतकश युवा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर वरुण गांधी ने सेना भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं की आवाज उठाते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि इन मेहनत कश युवाओं की आवाज आखिर सरकार कब सुनेगी।

भाजपा सांसद ने आज आपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, जिस मैदान में लिया था ‘राष्ट्रसेवा का संकल्प’ वहीं लिखे अंतिम शब्द “बापू इस जन्म में नहीं बन सका, अगला जन्म लिया तो फौजी जरूर बनूंगा ”। विगत तीन वर्षों से रुकी आर्मी रैली के कारण आयु सीमा से बाहर हो रहे युवाओं को अवसाद तोड़ रहा है। इन मेहनतकश युवाओं की गुहार, आखिर कब सुनेगी सरकार?

मालूम हो कि पिछले तीन साल से फौज में भर्ती न निकलने के कारण जिला भिवानी के गांव तालू के युवक पवन द्वारा ओवर ऐज होने पर आत्महत्या कर ली है। इस रिपोर्ट को वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार से सवाल किया।

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी की मांग, यूक्रेन से लौटे छात्रों को नियमों में ढिलाई दे, करना होगा भारतीय संस्‍थानों में समायोजित

भाजपा सांसद इससे पहले भी तमाम मुद्दों पर अपनी सरकार के खिलाफ हमलावर हो चुके हैं, चाहे वो मुद्दा लखीमपुर में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाए जाने का हो, या फिर किसानों के आंदोलन व सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते नजर आये हैं।

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी ने फिर उठाया मोदी सरकार पर सवाल, सिर्फ बैंक-रेलवे का निजीकरण कर देगा पांच लाख कर्मियों को बेरोजागार