यूपी बोर्ड एग्जाम में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 14 फर्जी परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा
लखनऊ में परीक्षा के पहले छात्रों की चेकिंग करते शिक्षक।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार को एसटीएफ व खुफिया इकाइंयों की कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 14 लोग पकड़े गए। इस दौरान विभिन्न जिलों में नौ नकलची पकड़े गए।

परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सुबह 8.30 से 11.45 तक और द्वितीय पाली दोपहर 02 से 5.15 बजे तक आयोजित हुई। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटर की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थकेयर तथा इंटर के हिंदी व सामान्य हिंदी विषयों की परीक्षा हुई।

वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग मंडलों में परीक्षा का पर्यवेक्षण किया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व वित्त दीपक कुमार ने राजधानी लखनऊ के केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का भी पर्यवेक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड के टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 तथा 1800-180-5312 पर परीक्षार्थियों की समस्याओं, जिज्ञासाओं का समाधान किया जाए।

वहीं सुल्तानपुर में एक केंद्र पर कुछ छात्रों को नकल कराने की शिकायत की गई। कंट्रोल रूम ने तुरंत वहां के डीआईओएस को मौके पर भेजे, हालांकि ऑनलाइन निगरानी में इसके कोई प्रमाण नहीं मिले। वहीं कई छात्रों ने कंट्रोल रूम में फोन पर अपने प्रवेश पत्र व विषयों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय द्विवेदी, प्रभारी कंट्रोल रूम विवेक नौटियाल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम में 306 केंद्र अतिसंवेदनशील, STF-LIU करेगी निगरानी

इस बीच परीक्षा के दौरान यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षा व्यवस्थाओं और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह नई पहल छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए की गई, जिसे विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सकारात्मक रूप में लिया।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल-गड़बड़ी या मिलीभगत करने वाले जाएंगे जेल