आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लंबे समय से यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं होंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर दस मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को समाप्त होंगी।
उप मुख्यमंत्री ने परिक्षाओं की तारीखों कि घोषणा कर छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गई है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।
यह भी पढ़ें- हफ्ते में दो-दो दिन चलेंगी कक्षाएं, यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
इस दौरान दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशा-निर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क, सेनिटाइजर एग्जाम के दौरान अनिवार्य होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में की जा रही हैं। सुबह की शिफ्ट आठ बजे से 11.15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
मालूम हो कि, इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 29 लाख हाई स्कूल और 26 लाख इंटर की परीक्षा में बैठेंगे। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।