आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा के महासचिव व पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। जिन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। रवि प्रकाश के साथ उनकी बेटी डॉ. पूर्वी वर्मा भी कांग्रेसी हो गईं और सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस में शामिल होने के बाद रवि वर्मा ने कहा कि अब सपा समाजवाद के सिद्धांत से भटक गई है। वहां पूंजीवादी व्यवस्था हावी है।
यह भी पढ़ें- सपा को झटका, राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
उन्होंने कहा कि हम सबने कठिन परिश्रम करके साइकिल के निशान को प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाया है पर अब सपा में काम करना मुश्किल हो रहा था। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा में मेहनती और जनता की आवाज उठाने वालों के लिए जगह नहीं है, इसलिए अब सपा से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
देश को बर्बादी की कगार पर ले आई भाजपा
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा देश को बर्बादी की कगार पर लेकर आ गई है। देश में जो भी विकास हुआ है वह सिर्फ कांग्रेस की ही देन है और आज एक बार फिर से कांग्रेस की लहर चल चुकी है। और मैं चाहता हूं कि देश में कांग्रेस की सरकार बने तथा जनता को समस्याओं से निजात मिले इसके लिए मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प के साथ आज कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। कांग्रेस मुझे जो भी उत्तरदायित्व सौंपेगी उसका मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हुई आकर्षित
वहीं पूर्व सांसद की बेटी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पूर्वी वर्मा ने कहा कि मेरे दादा कांग्रेस के एक बड़े नेता थे व कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे और मेरी दादी भी सांसद रही व खीरी की जनता ने कई बार मेरे पिता को भी सासंद के रूप में कामर्य करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी में काम कर रहे थे वहां हम जिस चीज के लिए राजनीति करने गये थे वहां सभी संभावनाएं धूमिल हो गई और दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा ने देश को को आकर्षित किया और मुझे भी आकर्षित किया। जिससे प्रभावित होकर आज मैंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हो साध्वी अनादि ने गहलोत सरकार की तारीफ कर कहा, कर्म से होती है, धर्म की पहचान
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने रवि प्रकाश वर्मा व पूर्वी वर्मा और उनके साथ आये समर्थकों का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि रवि प्रकाश वर्मा के सांसद रहने के दौरान मैं भी उनके साथ सांसद रहा वह एक मुखर सांसद रहा करते थे और सिर्फ गरीबों की ही बात करते थे।
पूर्व सांसद व उनकी बेटी के अलावा आज पूर्व ब्लाक प्रमुख मान सिंह पटेल, नरेन्द्र रावत, इफ्तिखार खान, हादी हसन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरवंश लाल, अभिनय पटेल, शिवनंदन वर्मा, गुफरान अंसारी, दिव्या भारती, नीरज मौर्या, सोनम राज, उमा शंकर वर्मा, महेश कनौजिया, विमलेश वर्मा, पूर्व ‘‘गोला’’ विधानसभा प्रत्याशी ब्रजस्वरूप पटेल, प्रधान रमेश वर्मा, राम सिंह वर्मा, प्रमोद कुमार, अब्दुल कादिर, अरविन्द वर्मा, प्रमोद वर्मा, रिंकी वर्मा, सतीश वर्मा, ओम प्रकाश, मनीष वर्मा, रामानुज वर्मा, जसवंत वर्मा, सचिन वर्मा, सुशील वर्मा, श्याम देव, कलेक्टर सिंह व अन्य समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
बसपा नेता नवाब फैजान ने भी थामा कांग्रेस का हाथ
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवाब फैजान अली खान के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर मंडल कोआर्डिनेटर बीएसपी दिनेश कुमार गौतम, मोहम्मद अकील खां, नगर पालिका उपाध्यक्ष शाहजहांपुर, चन्द्रमोहन पाण्डेय, मोहम्मद नियाज, पूर्व डायरेक्टर गन्ना समिति राम पाल सिंह, मजीद खां, महफूज खां, आरिफ खां, जरार खां, हसन अली, यूनुस खां, कासिम खां, जुल्फिकार खां, तनवीर अहमद खां भी आज कांग्रेस में शामिल हुए।
वहीं आज से पहले शनिवार को पूर्व सांसद रवि वर्मा और उनकी बेटी डॉ. पूवी वर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद डॉ. पूर्वी वर्मा ने एक्स पर फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि बड़ों का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है। इस फोटो के शेयर होने के बाद उनके समर्थकों और कांग्रेसियों ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया था।