यूपी क्रिकेट टीम के कोच बनें अजय रात्रा व अंकित चटर्जी होंगे CEO, UPCA की बैठक में फैसला

यूपी क्रिकेट टीम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को यूपी क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। ये फैसला बुधवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की बैठक में लिया गया। लखनऊ के एक निजी होटल में हुई बैठक में अंकित चटर्जी को नया सीईओ नियुक्त किया गया है। कार्यसमिति की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपत सिंघानिया के नेतृत्व में हुई।

बैठक में सचिव प्रदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष श्यामबाबू, संयुक्त सचिव मो. फहीम, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव सहित 19 सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान अधिकारियों ने कोच के चुनाव के बाद छह अक्टूबर को इकाना में होने वाले मैच पर भी चर्चा की। बताया गया कि कोचों की नियुक्ति के लिए रविवार और सोमवार को आठ लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद अजय रात्रा को कोच बनाने का फैसला किया गया। अभी तक दिल्ली के विजय दहिया यूपी टीम के कोच थे। वह अपने समय के विकेटकीपर बल्लेबाज भी रहे हैं।

वहीं बात करें करियर की तो अजय रात्रा ने 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 4029 रन बनाए और 233 कैच और 27 स्टुपिंग किए, जबकि 89 लिस्ट ए मैच में 1381 रन बनाने के साथ ही 108 शिकार हुए। वह 2000 में अंडर -19 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। एक बार छह टेस्ट की दस पारियों में नाबाद, कुल 163 रन बनाए। इस दौरान शतक भी लगाया।

यह भी पढ़ें- #LegendsLeagueCricket: मणिपाल टाइगर्स व भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी पहुचे लखनऊ, इकाना में की दिग्‍गज क्रिकेटरों ने प्रैक्टिस

अजय रात्रा के नाम भारत के सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर एक साल से भी कम समय का था। इसके बाद पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया।हालांकि 2004-5 में धोनी के आने के बाद सबके रास्ते बंद हो गए थे।

यह भी पढ़ें- करीब 28 साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा लखनऊ, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच