आरयू संवाददाता, लखनऊ। गोमतीनगर स्थित योजना भवन के पीछे अर्थ एवं संख्या भवन में मंगलवार को आग लग गई। बिल्डिंग से धुआं और लपटे निकलती देख बिल्डिंग में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं लपटे और धुंए का गुबार देख आस-पास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग से यहां रखीं सरकारी फाइलें, कंप्यूटर सिस्टम और सामान जल गए।
हजरतगंज एफएसओ राजुकमार ने बताया कि फायर स्टेशन को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि योजना भवन के पीछे अर्थ एवं संख्या भवन की बिल्डिंग में आग लगी है। सूचना पर दो दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा। देखा कि बिल्डिंग के दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी है। दो लाइन बिछाकर आग को बुझाना शुरू किया गया।
एफएसओ के मुताबिक, सिक्योरिटी गार्ड संदीप ने बताया कि बिल्डिंग की बिजली सप्लाई शुरू करते ही दूसरी मंजिल पर स्थित अपर निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग उत्तर प्रदेश के वॉशरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे बाहर की तरफ से थर्ड फ्लोर तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में लगी आग, कई कारें जलीं
एक यूनिट रेस्क्यू उपकरणों के साथ जीने के सहारे दोनों फ्लोर पर पहुंची। वहां पर वेंटिलेशन के कमरों को खोला गया और धुआं निकाला गया। उसके बाद आग को जीने और नीचे दो तरफ से बुझाया गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका।