आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद यूपी ने 2025 के लिए सरकारी और निजी कॉलेज आइटीआइ प्रवेश के लिए सूचना जारी की है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मई 2025 से शुरू होगी। जबकि अभ्यर्थी पांच जून तक http://www.scvtup.in पर आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- स्थगित हुई CUET UG 2025 की परीक्षा, जानें अब कब होंगे एग्जाम
आवेदन प्रक्रिया के लिए मोबाइल नंबर का ओटीपी सत्यापन अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग व यूपीआई से किया जा सकेगा। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) की ओर से सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
आवेदन प्रारंभ तिथि: 12 मई 2025
अंतिम तिथि: पांच जून 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: पांच जून 2025
मेरिट सूची जारी: निर्धारित अनुसूची के अनुसार
परामर्श प्रारंभ: निर्धारित अनुसूची के अनुसार
ये होगी आयु सीमा-
आयु सीमा एक अगस्त 2025 को
न्यूनतम: 14 वर्ष
अधिकतम: निर्धारित नहीं
उम्मीदवार का जन्म 31 जुलाई 2011 के बाद होना चाहिए।
वहीं व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकेंगे। आवेदन की कमियों में संशोधन के लिए दो दिन का मौका भी दिया जाएगा।