यूपी के इन जिलों में दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

शराब

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के कई जिलों में आज यानी सोमवार शाम से अगले दो दिन तक शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी, 23 नवंबर को भी शराब और बियर की बिक्री पूरे दिन नहीं होगी। इसके पीछे वजह उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में यह पाबंदी लागू रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यहां 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे। 18 नवंबर शाम पांच बजे से 20 नवंबर को वोटिंग खत्म होने तक यहां शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी। 23 नवंबर को भी शराब के ठेके मतगणना होने के बाद ही खुलेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा उपचुनाव की बदली तारीख, राजनीतिक दलों ने किया था अनुरोध

उपचुनाव वाली सीटों पर प्रशासन वोटिंग से लेकर काउंटिंग के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारियों में जुटा है। 23 नवंबर को मतगणना के आठ किलोमीटर एरिया में आने वाली थोक या फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, भांग के थोक और फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें- तरारी उपचुनाव में हिंसक झड़प, वोट देने को लेकर हुआ विवाद