आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में गुरुवार को बदलों के घिरने से मौसम सुहावना रहा। उत्तर प्रदेश के मौसम पर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव दिखने लगा है। इससे प्रदेश के पूर्वी जिलों में छिटपुट या हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि उमस से भी राहत मिलेगी। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, संभल, कानपुर और प्रयागराज शामिल हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि 11 और 12 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा, जबकि 13 से 15 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश का कोई आसार नहीं है, जिससे दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि आगामी दिनों में बारिश की वजह से तापमान में कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उमस भरी गर्मी के बीच लखनऊ में अचानक हुई तेज बारिश, कई जिलों में दो दिन बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर तक यूपी में बारिश की संभावना बहुत कम है। इस अवधि के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे तापमान बढ़ सकता है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ सकता है, जिससे हल्की बारिश की संभावना है। बारिश के रुकने के बाद दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे लोगों को धूप और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। रात के समय हल्की ठंड का अनुभव हो सकता है, जिससे मौसम थोड़ा सुहाना रहेगा।