भाजपा ने की राज्‍यसभा के 18 उम्‍मीदवारों की घोषणा, यूपी के ये सात नाम शामिल

राज्‍यसभा उम्‍मीदवार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार की रात राज्‍यसभा के अपने 18 उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। कुल नौ राज्‍यों के 18 उम्‍मीदवारों के नाम की लिस्‍ट जारी करने के दौरान लोकसभा चुनाव से पहले उत्‍तर प्रदेश का खास ख्‍याल रखा गया है। यहां से सबसे अधिक सात नामों की घोषणा की गयी है, जबकि बाकी बचे 11 नामों में उत्‍तराखण्‍ड, छत्‍तीसगढ़ व महाराष्‍ट्र समेत कुल आठ राज्‍यों के उम्‍मीदवार शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- सपा से राज्‍यसभा की इकलौती प्रत्‍याशी जया बच्‍चन ने किया नामांकन, बोलीं मैं भी हूं वरिष्ठ नेता

भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय से जारी की गयी लिस्‍ट के अनुसार उत्‍तर प्रदेश से अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप राजभर, कानता कर्दन, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्‍हा राव, हरनाथ सिंह यादव नाम शामिल हैं। सूची के अनुसार समझा जा रहा है कि भाजपा ने यूपी के उम्‍मीदवारों का नाम घोषित करने के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का पूरा ख्‍याल रखा है।

अन्‍य राज्‍यों से इनको मिला मौका

वहीं अन्‍य राज्‍यों में छत्‍तीसगढ़ से सरोज पाण्‍डेय, उत्‍तराखण्‍ड से अनिल बलौनी, राजस्‍थान से किरोरी लाल मीना, मदन लाल सैनी, महाराष्‍ट्र से नाराण राणे, वी मुरलीधरन, हरियाण से डीपी वत्‍स, मध्‍य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, कर्नाटका से राजीव चन्‍द्रशेखर, झारखण्‍ड से समीर उरानव को अपना राज्‍यसभा उम्‍मीदवार घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में योगी और फूलपुर में केशव मौर्या ने किया मतदान, जानें पिछली बार से कितनी कम हुई वोटिंग