आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में सफर करना अब और भी महंगा हो गया है। बसों के किराये में सोमवार को भारी बढ़ोतरी कर दी गयी है। नए आदेश के अनुसार अब हर किलोमीटर पर पहले के मुकाबले 25 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। पहली बार बसों के किराये में इतना भारी बढ़ोतरी की गयी है। इससे पहले साल 2020 में 10 पैसे प्रति किलोमीटर रोडवेज ने किराया बढ़ाया था। बढ़ा हुआ किराया आज से यात्रियों पर लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही लखनऊ से अब देश की राजधानी दिल्ली का किराया अब 674 से बढ़कर 806 रुपये हो गया है।
वहीं इस बारे में सोमवार शाम राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले बीती 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बस के किराए बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई थी।
नया किराया लागू होने के बाद बसों में सफर करने की प्रति किलोमीटर दर बढ़ाकर 1.30 पैसे कर दी गई है। पहले यह दर एक रुपये पांच पैसे थी। किराया बढ़ने से जहां महंगाई की मार झेल रही आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। वहीं रोडवेज की आमदनी में करीब 30 करोड़ रुपये सलाना की और बढ़ोतरी हो जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि रोडवेज इन पैसों से ही अपनी खटारा बसों की हालत में सुधार करेगा। बताते चलें कि हाल के दिनों में रोडवेज बेहद जर्जन हालत वाली बसें भी यात्रियों को लेकर सड़कों पर दौड़ती नजर आयीं हैं। इन बसों का सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जबकि इसको लेकर कांग्रेस व समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए सवाल भी उठाए थे।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के फन मॉल के पास रोडवेज की चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
वहीं किराया बढ़ाए जाने को लेकर परिवहन निगम एमडी संजय कुमार ने अपना तर्क दिया है कि डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से बसों का संचालन मुश्किल हो रहा। अब किराया बढ़ने से बसों का बेहतर मेंटेनेंस आसानी से हो सकेगा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा सकेगी तथा नई बसों की खरीदारी कर बेड़े को बढ़ाया जा सकेगा। इतना ही नहीं स्वयं के संसाधनों से निगम को तीन हजार बसों की खरीदारी करती है। कार्यशालाओं को भी नई तकनीक की बसों के रख-रखाव के लिए अपग्रेड करने व उपकरणों की खरीद करनी है।
लखनऊ से कुछ शहरों का पुराना व नया किराया-
वाराणसी- 375रु. 452रु.
दिल्ली- 674रु. 806रु.
लखीमपुर- 162रु. 196रु.
कौशांबी- 674रु. 806रु.
रायबरेली- 102रु. 123रु.
गोंडा- 145रु. 177रु.
बहराइच- 262रु. 320रु.
आजमगढ़- 361रु. 437रु.
गोरखपुर- 375रु. 452रु.
बसों के किराये की नई दरें इस प्रकार हैं-
साधारण बस सेवा- 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर
जनरथ (3 बाई 2)- 1.64 रुपये प्रति किलोमीटर
जनरथ (2 बाई 2)- 1.94 रुपये प्रति किलोमीटर
एसी स्लीपर बस- 2.59 रुपये प्रति किलोमीटर
वॉल्वो/स्कैनिया- 2.86 रुपये प्रति किलोमीटर