आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगाता तबादले का दौर जारी है। पिछले दिनों हुए आइएएस-आइपीएस के बड़े स्तर पर ट्रांसफर होने के बाद अब अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। बुधवार को हुए इस फेरबदल में दस एएसपी को इधर से उधर कर दिया गया है। जिसमें उपसेनानायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज रहे प्रवीण सिंह चौहान को अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है। उनकी जगह अनित कुमार को उपसेनानायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज के पद पर तैनाती मिली है। अनित कुमार तबादला होने से पहले अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ के पद पर तैनात थे।
वहीं अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद रहे वीरेंद्र कुमार प्रथम को उपसेनानायक 1वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। साथ ही अवनीश कुमार को एएसपी क्राइम मेरठ बनाया गया है। वहीं अपर पुलिस अधिकारी जालौन रहे असीम चौधरी को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है, जबकि प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के पद पर नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर रहे पीयूष कुमार सिंह एडीसीपी गाजियाबाद बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, विशेष सचिव नियुक्ति के पद से हटे धनंजय शुक्ला, विजय कुमार को मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक मथुरा रहे देवेश कुमार शर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल लखनऊ नियुक्त किया गया है। वहीं मौजूदा समय में अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज कुमार यादव को एसपी ट्रैफिक मथुरा बनाया गया है। साथ ही कृष्ण कांत सरोज को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं बनाया गया है। कृष्ण कांत इस समय अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।