आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। अलीगढ़ के आइजी, स्थापना बोर्ड के डीआइजी व आठ जिलों के कप्तान समेत 17 आइपीएस अफसरों के तबाादले कर दिए गए। जिन आठ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। जिनमें रायबरेली, सोनभद्र, उन्नाव व शाहजहांपुर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है।
वहीं अभी तक अलीगढ़ के आइजी रहे शलभ माथुर को लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में आइजी स्थापना बना दिया गया है। इसी तरह लखनऊ में डीआइजी स्थापना रहे प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ में डीआइजी रेंज के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट अभिजीत आर शंकर को लखनऊ कमिश्नरेट से पुलिस अधीक्षक औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल को अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक महोबा, अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी को कुशीनगर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर, जबकि सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन को अलीगढ़ से प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है।
राजेश एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को झांसी से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बनाया गया है। साथ ही सुधा सिंह सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी को गाजियाबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि डा. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से पुलिस अधीक्षक रायबरेली बनाए गए हैं।
साथ ही आइपीएस अफसर सिद्धार्थ शंकर मीना को एसपी उन्नाव के पद से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी मिली है। वहीं चारू निगम को साइडलाइन करते हुए पुलिस अधीक्षक औरंया से सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया हैं। साथ ही अपर्णा गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोबा से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ पद पर तैनाती दी गई है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना को शाहजहांपुर से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र भेजा गया है, जबकि पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट दीपक भूकर को प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक उन्नाव पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 37 PPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां तैनाती
इसी क्रम में एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को रायबरेली से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार को गोरखपुर से पुलिस अधीक्षक सम्भल, जबकि पुलिस अधीक्षक सम्भल कुलदीप सिंह गुनावत को अब पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी मिली है।