यूपी में 1995 बैच के अफसरों का प्रमोशन, पांच IAS अधिकारी बने अपर मुख्य सचिव

आइएएस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में सोमवार को 1995 बैच के पांच वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) पद पर प्रमोशन दिया गया है। योगी सरकार ने इन अनुभवी अधिकारियों की उत्कृष्ट सेवाओं और योगदान को मान्यता देते हुए यह महत्वपूर्ण पदोन्नति प्रदान की है। प्रोन्नत होने वाले संजय प्रसाद और आशीष गोयल सहित पांच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी हैं।

जारी आदेश के मुताबिक आइएएस संजय प्रसाद, आशीष कुमार गोयल, अमृत अभिजात, आर. रमेश कुमार, मुकेश कुमार मेश्राम को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया है। राज्यपाल की स्वीकृति से यह प्रोन्नति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में चार IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ये पदोन्नति अपेक्स स्केल (लेवल-17) के तहत प्रभावी होगी, जो राज्य स्तर पर आइएएस का सर्वोच्च पद है। इसके अलावा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात तीन आइएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। भुवनेश कुमार, आइएएस मृत्युंजय कुमार नारायण, आइएएस संतोष कुमार यादव के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में दो IAS व आठ PCS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती