लखनऊ सहित प्रदेश भर में अकीदत के साथ मनाई गई बकरीद, ईदगाह-मस्जिदों में उमड़े नमाजी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में रविवार को ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। कई मस्जिदों और ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में मौजूद मुस्लिमों ने एक ओर सजदे में सिर झुकाया तो दूसरी ओर हजारों हाथों ने एक साथ उठकर मुल्क के अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी। लखनऊ के साथ ही कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सहारनपुर, बरेली में अमन चैन के साथ ईद-उल-अजहा का त्योहार मानाया गया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने बकरीद के त्योहार पर यूपी वासियों को बधाई दी।

बकरीद के मौके पर नमाजी सुबह से ही मस्जिदों में इकट्ठा होकर नमाज अदा करने लगे। लखनऊ में ईदगाह के साथ ही टीले वाली मस्जिद में कफी भीड़ रही। कानपुर और प्रयागराज में बीते दिनों उपद्रव को देखते हुए मस्जिदोंममें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। गोरखपुर और वाराणसी में भी बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में एकत्र हुए। इसके अलावा झांसी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। त्योहार को लेकर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी शिवहरी मीना भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लेते रहे। एसएसपी ने कहा कि पूरे जनपद में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हो गई।

राज्यपाल-सीएम योगी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बकरीद की बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि बकरीद का त्योहार सभी लोग मिलकर सामाजिक सदभाव के साथ मनाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बकरीद के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें मिलजुल कर रहने और आपसी सदभाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है। योगी आदित्यनााथ ने अपील की कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए व सभी जरूरी गतिविधियों को देखते हुए त्योहार मनाएं।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, त्योहारों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र

वहीं, ईद के त्योहार पर किसी भी तरह का विवाद न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। प्रत्येक चौराहे से लेकर मस्जिद व ईदगाह तक पुलिस फोर्स तैनात की गई। इसको लेकर दो दिन पहले ही तैयारी पूरी कर ली गई थी।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी बकरीद की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘ईद-उल-अजहा के पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक एकता व सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।’ उत्तर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी लोगों को मुबारकबाद दी और उनके सुख समृद्धि की कामना की। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि इस प्रमुख त्योहार को आपसी सौहार्द और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- CM योगी का ईद-परशुराम जयंती पर अफसरों को निर्देश, धर्मगुरुओं से करें बात, यातायात बाधित कर न करें धार्मिक आयोजन