आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट हो रही है। लखनऊ छोड़ अन्य जिलों में एक्टिव केस 200 से कम हो गए हैं। शुक्रवार को करोना के 291 नए मरीज मिले हैं। अकेले लखनऊ में ही 30 संक्रमित मिले।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में लखनऊ में 30, प्रयागराज में 22, मेरठ में 13, मथुरा में 12, मुजफ्फरनगर व लखीमपुर खीरी में 11-11 और गौतमबुद्ध नगर में 10 मरीज मिले हैं, जबकि अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं।
वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में 53 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से लखनऊ में नौ, शाहजहांपुर में सात, अयोध्या में पांच, लखीमपुर में चार और मेरठ में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- दो महीने बाद लखनऊ में खुला इमामबाड़ा, मॉन्यूमेंट्स सैर के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानें नियम
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अभी जारी रहेगा। निगरानी समितियां घर-घर जाकर संक्रमितों को चिह्नित कर रही है। लक्षण होने पर संबंधित व्यक्तियों को एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। यही नहीं अगर एंटीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर किया जाएगा। संबंधित को मेडिकल किट भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2,06,67,368 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 39,47,686 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 प्लस आयु वर्ग में 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जून में एक करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।