यूपी में तीन IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ के नए JCP बने अमित वर्मा

आइपीएस का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। शनिवार को एक बार फिर तीन आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है। तबादले के मुताबिक आइपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। इससे पहले 13 जुलाई को दस आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।

वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट में तैनात जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल को आइजी ईओडब्ल्यू भेजा गया है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर रहते हुए आइपीएस उपेंद्र अग्रवाल बीते दिनों मेडिकल लीव पर चले गए थे। अब उन्हें पद से हटाकर ईओडब्ल्यू भेज दिया गया है। उनकी जगह आइपीएस अमित वर्मा लेंगे।

इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय में तैनात संतोष मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस (टेक्निकल सर्विस) बनाया गया है। मौजूदा समय में वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे। इससे पहले संतोष मिश्रा गोंडा एसपी की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में दस IPS अफसरों का तबादला, गाजीपुर-हरदोई समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, दुर्गेश कुमार को मिली जालौन की कमान

इससे पहले तीन आइपीएस का तबादला हुआ था। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हटाकर उन्हें वेंटिंग में डाल दिया गया था। गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात कुमार ज्ञानन्जय सिंह को हापुड़ एसपी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके अलावा लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- देर रात यूपी में 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर, अयोध्‍या सहित पांच जिलों के बदले DM, प्रथमेश कुमार को मिली LDA VC की जिम्‍मेदारी