आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी वालों को अब गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम अपना तेवर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 30 अगस्त के लिए मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के दस जिलों में जहां भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी हुआ है। वहीं 11 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी है। इसके अलावा करीब 40 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व पीलीभीत शामिल है।
यह भी पढ़ें- मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, गोरखपुर, आजमगढ़ व सहारनपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने लगभग 40 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात (आकाशीय बिजली) होने की चेतावनी भी जारी की है। इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, ललितपुर एवं आसपास के जिले शामिल हैं।