आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में रविवार को फिर तबादला एक्सप्रेस चली। जिसमें पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 37 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही उनके नई पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के पुलिस अधीक्षक को जनहित में स्थानांतरित और तैनात किया जा रहा है। जारी आदेश के मुताबिक भीम कुमार गौतम को एएसपी एटीएस लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है।
वहीं स्वेताभ पांडेय एएसपी साइबर क्राइम मुख्यालय, सुनील कुमार सिंह-1 एएसपी दक्षिणी देवरिया, दिगंबर कुशवाहा उपसेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, जबकि आलोक मिश्रा एएसपी औरैया, शिवराज एएसपी बांदा बनाया गया है। इसके अलावा लक्ष्मी निवास मिश्रा एएसपी भ्रष्टाचार निवारण मुख्यालय, मो.अकमल खान एएसपी ट्रैफिक बरेली, अतुल कुमार चौबे एएसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर के पद पर नियुक्ति मिली है।
यह भी पढ़ें- UP: छह IAS अफसरों का ट्रांसफर, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार
साथ ही कुलदीप सिंह-प्रथम को एडीसीपी प्रयागराज, नवीन कुमार सिंह को एडीसीपी लखनऊ बनाया गया है, जबकि संजीव सुमार सिंह एएसपी रायबरेली, वीरेंद्र कुमार एएसपी कंट्रोल रुम, डीजीपी मुख्यालय, प्रमोद सिंह यादव एएसपी एटीएस सीतापुर, अनूप सिंह उपसेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, अशोक कुमार-1 उपसेनानायक 26वीं वाहिनी गोरखपुर की जिम्मेदारी मिली है।