आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभ चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आए दिन आइएएस आइपीएस व पीसीएस समेत अलग-अलग विभागों में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग हो रही है। इसी क्रम में सोमवार को छह आइएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक एम देवराज को नियुक्ति विभाग में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है, हालांकि उनके पास पूर्व की तरह जीएसटी विभाग बना रहेगा।
साथ ही बीना कुमारी मीना को आयुष विभाग का चार्ज सौंपा गया है। इस दौरान बीना कुमारी के पास आबकारी और गन्ना विभाग का कार्य भी रहेगा। वहीं प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी एमएसएमई का काम देख रहे आइएएस आलोक कुमार के हवाले की गई है।
इसी क्रम में आइएएस अफसर रविंद्र को प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया है। वहीं कृषि उत्पादन आयुक्त का जिम्मा आइएएस मोनिका गर्ग को सौंपा गया है, जबकि प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन रविंद्र नायक को पशुपालन विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- दो IAS व पांच PCS अफसरों का ट्रांसफर, अमित आसेरी को मिली विशेष सचिव PWD की जिम्मेदारी
बता दें कि इससे पहले रविवार को तीन आइपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसमें आइपीएस पंकज को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा से पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट, नीरज कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है।