UP में नौ PCS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

अधिकारियों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। जिसमें मंगलवार को नौ पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक अभी तक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक बनाया गया है। इसी तरह विनोद कुमार गौड़ को फर्रूखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। वे अभी तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। साथ ही अभी तक प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- अब यूपी में 18 PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां तैनाती

इसके अलावा अमित कुमार को बहराइच का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है।
इसी तरह अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया नियुक्त किया गया है। जबकि, नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है। वे अभी तक मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें- UP में पांच सीनियर IPS अफसरों का तबादला, सुजीत पांडेय संभालेंगे ADG लखनऊ जोन की जिम्‍मेदारी