सीएम योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना, अब माफिया नहीं यूपी में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का चल रहा युग

एक जिला एक उत्पाद
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार पर हमला बोला है। सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उसकी कथित एक जिला, एक माफिया नीति की वजह से प्रदेश में अराजकता को बढ़ावा मिला, जिसे अब भाजपा की वर्तमान सरकार ने स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के लिए एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) पहल से बदल दिया है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को सहारनपुर में युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा, “पूर्ववर्ती सरकार में पहले हर जिले में एक माफिया था, लेकिन हमने इसे एक जिला, एक उत्पाद से बदल दिया ताकि कारीगरों और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिले और हर जिले में रोजगार पैदा हो।

इस दौरान सीएम योगी ने 365 उद्यमियों को लोन भी वितरित किए। वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, “अगर किसी प्रदेश का नेता दोपहर में उठे फिर वह दो बजे तक तैयार हो जाता है। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर चला जाता है तो वह कब काम करेगा? जनता लगातार परेशान रही, जबकि उसके साथी प्रदेश को लूटते रहे।”

कारीगरों की उपेक्षा के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराते योगी ने कहा, “ये कारीगर पहले से ही राज्य में थे, लेकिन पिछली सरकारें उन्हें वोट बैंक बनाने में बिजी रहीं। उन्होंने कारीगरों के लिए बेहतर डिजाइन और तकनीक के साथ-साथ पैकेजिंग या निर्यात सुविधाएं मुहैया कराने की कभी परवाह नहीं की।”

यह भी पढ़ें- सिलेंडर सब्सिडी जारी कर CM योगी ने किया सुरेश खन्‍ना पर मजाकिया तंज, घरेलू नतीजों से बचने के लिए कुछ लोग रहते हैं कुंवारे

वहीं प्रदेश में रोजगार सृजन में मौजूदा सरकार की कोशिशों का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया कि होली के दौरान, राज्य सरकार ने पुलिस बल में 60 हजार से अधिक युवाओं के चयनित होने की घोषणा की, जिनमें सहारनपुर के भी कई युवा भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से पुलिस की 12 हजार से ज्यादा नौकरियां महिलाओं को मिलीं।

यह भी पढ़ें- दस से 25 हजार तक के स्‍टांप पेपर होंगे अवैध, योगी की कैबिनेट में मिली 19 प्रस्‍तावों को मंजूरी