आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानपुर शहर में बड़ी संख्या (210) में लोगों को संक्रमित करने व चार लोगों की जान लेने के बाद गुरुवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) ने उत्तर प्रदेश के 61 वें जिले कानपुर देहात में दस्तक दी है। आज कानपुर देहात में कोरोना वायरस के पहले संक्रमित मिलने की यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है।
हालांकि बुधवार की रात आयी रिपोर्ट के बाद से ही एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही जा रही थी। युवक को चार दिन पहले भोगनीपुर क्षेत्र से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था। कोरोना के लक्षण देखकर युवक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल अकबरपुर लाया गया था।
अकेले आगरा के हैं आधे संक्रमित
वहीं आज उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना वायरस के कुल 77 नए संक्रमित मिलें हैं। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा में यह संख्या काफी हद तक कम है। इन 77 संक्रमितों में अकेले आगरा के 38 नए पॉजिटिव भी शामिल हैं। आगरा के संक्रमितों को हटा दिया जाए तो उत्तर प्रदेश का यह आंकड़ा आधा ही रह जाएगा।
अमरोहा में कोरोना से हुई पहली मौत
दूसरी ओर आज कोरोना के 77 नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही अब यूपी में इनकी संख्या बढ़कर 2211 हो गयी है। जबकि आज कोरोना के चलते अमरोहा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत होने से गुरुवार शाम तक यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया था। अमरोहा में आज कोरोना से पहली मौत हुई है।
यूपी के 14 जिलों में जान ले चुका है कोविड-19
यूपी में अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले आंकड़े की बात की जाए तो इस मामले में भी आगरा अन्य जिलों से कहीं आगे है। अकेले आगरा में ही अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर मुरादाबाद है, यहां कुल छह लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई है। इसके अलावा मेरठ में पांच, कानपुर शहर में चार, फिरोजाबाद में दो, लखनऊ, वाराणसी, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा व श्रावस्ती में एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- कामगारों-मजदूरों से सीएम योगी की अपील, सब्र रखें, आपको घर पहुंचाने कि बनाई जा रही कार्य योजना
कोरोना की चपेट में फिर आया महाराजगंज
दूसरी ओर छह मरीजों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त घोषित किया गया महाराजगंज जिला आज एक बार फिर कोविड-19 की चपेट में आ गया है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज महाराजगंज में रिपोर्ट आने के बाद कोरोना के एक मरीज की पुष्टि हुई है। कानपुर देहात व महाराजगंज में कोरोना के नए संक्रमित मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज हो गए हैं।
इन जिलों में मिलें नए संक्रमित
आज आगरा में 38 नए संक्रमितों के अलावा वाराणसी में आठ, मेरठ व सहारनपुर में पांच-पांच, नोएडा में चार, कानपुर नगर व अलीगढ़ में तीन-तीन, लखनऊ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, अमरोहा, एटा, झांसी, गोरखपुर व कानपुर देहात में कोविड-19 के एक-एक नए पॉजिटिव मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार शाम तक कुछ ऐसा था यूपी के 61 जिलों के संक्रमितों का आंकड़ा-
आगरा में 468,
कानपुर में 210,
लखनऊ में 206,
सहारानपुर में 187,
नोएडा में 141,
फिरोजाबाद में 111,
मुरादाबाद में 110,
मेरठ में 102,
गाजियाबाद में 62,
वाराणसी में 61,
बुलंदशहर में 51,
रायबरेली में 44,
अलीगढ़ में 35,
बिजनौर में 32,
शामली में 27,
अमरोहा व हापुड़ में 26-26,
रामपुर में 24,
संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर व बस्ती में 23-23,
सीतापुर में 20,
संभल में 18,
बदायूं में 16,
बागपत में 15,
मथुरा में 13,
औरैया में दस,
बहराइच में नौ,
आजमगढ़, जौनपुर व बरेली में आठ-आठ,
महाराजगंज, कन्नौज व प्रतापगढ़ में सात-सात,
गाजीपुर में छह,
मैनपुर व श्रावस्ती में पांच-पांच,
झांसी, एटा, हाथरस, बांदा, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी में चार-चार,
कासगंज, जालौन, सुल्तानपुर, मिर्जापुर व पीलीभीत में तीन-तीन,
गोरखपुर, गोंडा, इटावा, कौशांबी, हरदोई में दो-दो,
कानपुर देहात, बलरामपुर, अयोध्या, मऊ, उन्नाव, भदोही, बाराबंकी व शाहजहांपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्यों की बेरहमी से हत्याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजह
सात जिले हो चुके कोरोना मुक्त
वहीं उत्तर प्रदेश के 61 जिलों में से अब तक सात शहर कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। इनमें लखीमपुर खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, हाथरस, बाराबंकी, कौशांबी व भदोही के सभी कोरोना संक्रमितों ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुकें हैं।
2211 में से 551 संक्रमित हुए ठीक
कोरोना जहां यूपी में पांव पसार रहा है। वहीं इससे जंग जीतकर ठीक होने वालों की संख्या भी बहुत कम नहीं है। अब तक 2211 में से 551 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। ठीक होने के बाद इन 551 लोगों को अस्पताल से भी डिस्चार्ज किया जा चुका है।