आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिलचिलाती धूप, उमस और भरी गर्मी के बीच बदले मौसम के तेवर ने लोगों को राहत दी है। जबकि यूपी में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर शनिवार के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लगभग 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवा के झोंकों संग ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा कि शुक्रवार को दिन में प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में हुई बूंदाबांदी के बाद बादलों की आवाजाही बनी रही। प्रदेश में हुई बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को राहत तो महसूस हुई।
यह भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट, लखनऊ में गरज-चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि एक और सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से परिवर्तन आएगा। बारिश के दौरान चलने वाली झोंकेदार हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।