यूपी में बदला मौसम का तेवर, 21 मई तक झेलना होगा लू का प्रकोप

भीषण गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम ने एक बार फ‍िर अपने तेवर बदल दिया है। आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान 45 पार जा सकता है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 21 मई तक लू का प्रकोप शहरवासियों को झेलना होगा। आगामी सप्ताह में गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई तक दोपहर में लू का सामना शहरवासियों को करना पड़ेगा। अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इतने अधिक तापमान में लोगों को लू लगना, डिहाइड्रेशन जैसी तमाम समस्याएं हो सकती है।

यह भी पढ़ें- यूपी: तीन दिन में गर्मी से खराब हो सकती है हालत, IMD का अलर्ट जारी

आज के मौसम की बात करें तो आगरा में सूरज के तेवर ने जिले में लोगों को बेहाल कर दिया है। दोपहर में लू चलने से शहरवासी बेहाल रहे। आगरा प्रदेश के जिलों में दूसरे नंबर पर रहा। सर्वाधिक गरम शहर कानपुर (46.9 डिग्री सेल्सियस) रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी सप्ताह में शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी व उमस की मार झेल रहे यूपीवासियों को मिलेगी राहत, तेजी से बदलेगा मौसम