UP में फिर छाएगा घना कोहरा, लखनऊ समेत कई ज‍िलों में होगी बार‍िश

ठंड और कोहरा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेंअगले दो दिनों तक कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही दो दिनों बाद हल्की बारिश हो सकती है। मौसम व‍िभाग ने 21 से 23 जनवरी तक हल्का कोहरा और हल्की बारिश के आसार जताएं हैं, जबकि पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा व मथुरा शामिल हैं।

वहीं गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, संबल, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बहराइच, अंबेडकरनगर, जौनपुर, सुलतानुपर, प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर श्रावास्ती आदि जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा मौसम व‍िभाग ने लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, झांसी, बरेली, मुरादाबाद और इलाहाबाद समेत कई यूपी के कई ज‍िलों में तापमान के गिरने और शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है। अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम ने फिर बदले तेवर, बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई गलन, 55 जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा

इस दौरान गलन भरी हवाओं के बीच बूंदाबांदी से दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखी जाएगी। आइएमडी ने अभी कोल्‍ड डे की चेतावनी जारी की है। मौसम व‍िभाग का कहना है क‍ि अभी ठंड से राहत म‍िलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। यूपी के ज्यादातर जिले अभी घने कोहरे और ठंड की चपेट में रहेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ व पड़ोसी जिलों में गरज-चमक के साथ कल होगी बारिश!, ठंड बढ़ने की उम्मीद