यूपी के इन शहरों में कल होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच यूपी में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद मॉनसून फिर से लौट आया है। भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने 20 सितंबर को भी सूबे के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ यूपी में मेघ गर्जन और वज्रपात की कई जिलों में चेतावनी जारी की  है।

मौसम विभाग के अनुसार कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और इसके आस-पास के इलाकों में 20 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। ऐसे में लोगों को काफी एहतियात बरतने की जरूरत है, जबकि बारिश के जलभराव भी लोगों की मुश्किल बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़ें- UP: प्रयागराज-कानपुर समेत इन जनपदों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सूबे की राजधानी लखनऊ समेत फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, औरैया एवं आस-पास के इलाकों में मेघगर्जन /वज्रपात होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, गोरखपुर, आजमगढ़ व सहारनपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी