आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लगातार मौसम बदल रहा है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी तड़के ही तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई और सुबह का मौसम सुहाना हो गया। साथ ही पूर्वी व पश्चिमी दोनों संभागों के लगभग 25 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।
बूंदाबांदी के दौरान प्रयागराज, वाराणसी जैसे शहरों में लगभग 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चली। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी प्रदेश के पश्चिमी, तराई और दक्षिणी इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- UP के 23 जिलों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार को कई जिलों में तेज हवाएं और बूंदाबांदी देखने को मिली। शुक्रवार को भी प्रदेश के पश्चिमी, तराई और दक्षिणी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके बाद अगले चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है।