आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मानसून ने इस बार केरल में अपने तय समय एक जून से आठ दिन पहले ही यानी 25 मई को दस्तक दे दी है। जिससे यूपी में नौतपा की तपिश से राहत की उम्मीद बंधने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून यूपी में अपने तय समय से दो से तीन दिन पहले ही पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने लखनऊ समेत UP के कई जिलों तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का जारी किया अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इस बार मानसून यूपी में अपने तय समय 20 जून से पहले ही पहुंच सकता है। जिससे इस बार अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार को प्रदेश के 65 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। हवाएं 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
गरज-चमक के साथ होगी बारिश
राज्य के जिन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बांदा और इनके आस-पास के इलाके शामिल हैं।