आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों पुलिस से लेकर प्रशासनिक महकमे के अधिकारियों का लगातार तबादला हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर यूपी में तबादला एक्सप्रेस चली। जिसमें जालौन, लखनऊ, मिर्जापुर और बलिया में तैनात चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जालौन के उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं के पद पर नई तैनाती दी गयी है। वहीं नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण संजय कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- 31 IAS अफसरों का तबादला, लखनऊ समेत 14 जिलों के बदले DM
साथ ही उपजिलाधिकारी मिर्जापुर आसाराम वर्मा को बलिया का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा उपजिलाधिकारी लखीमपुर खीरी विनीत कुमार उपाध्याय को नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बनाया गया है।