यूपी में तीन IAS अफसरों का तबादला, नौ PCS को मिली कुलसचिव की जिम्मेदारी

IAS अफसरों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस एक बार चल पड़ी है। जिसके तहत यूपी की ब्यूरोक्रेसी में सोमवार को बदलाव किया गया है। जिनमें प्रदेश में तीन आइएएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। साथ ही नौ पीसीएस को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

आज जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गाजियाबाद के अपर आयुक्त रहे राजेश प्रकाश को प्रभारी निदेशक मत्स्य बनाया गया है। इसके अलावा विशेष सचिव कृषि उत्पादन बृजेश नारायण सिंह को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियों की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आइएएस राजेश कुमार, अपर आयुक्त आगरा को वर्तमान पद के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्‍वविद्यालय के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्‍मेदारी

आइएएस अफसरों के अलावा जिन नौं पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें पीसीएस पुष्पराज सिंह को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव प्रो राजेन्द्र सिंह विवि, प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार, हरिओम शर्मा को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव दीनदयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार, विजय कुमार सिंह को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि अलीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार, प्रमोद कुमार को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव मां पाटेश्वरी विवि, बलराम का अतिरिक्त प्रभार, डॉ विश्राम को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव मां विन्धवासिनी विवि की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

साथ ही मीरजापुर का अतिरिक्त प्रभार, शशि भूषण को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव गुरू जम्भेश्रर विवि, मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार, दुर्गेश मिश्रा को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विवि गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार, अंजू वर्मा को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि कानपुर का अतिरिक्त प्रभार और निरंकार सिंह को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का अतिरक्ति प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें- IAS के बाद PCS अफसरों का तबादला, अंजू कटियार बनीं राजस्व परिषद में OSD