UP में 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर, गोरखपुर-रामपुर व उन्‍नाव समेत नौ जिलों के बदले कप्तान

आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर आइपीएस अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल हुआ है। सोमवार को नौ जिलों के पुलिस कप्तान समेत 14 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस क्रम में पीलीभीत, गोरखपुर, रामपुर, उन्नाव, बलिया, बागपत, ललितपुर, हापुड़ और चित्रकूट जिले को नया कप्तान मिला है।

बलिया के एसपी विपिन टांडा गोरखपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को पीलीभीत में एसएसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय पर अटैच राजकरण नय्यर को बलिया के नए कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं चित्रकूट में एसपी अंकित मित्तल अब रामपुर के नए एसपी होंगे, जबकि पीएसी प्रयागराज में सेनानायक अविनाश पांडे उन्नाव जिले के नए एसपी होंगे। हापुड़ के एसपी नीरज कुमार जादौन को अब बागपत एसपी के तौर पर जिम्‍मेदारी मिली है, जबकि बागपत में तैनात रहें एसपी अभिषेक सिंह एटीएस में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में एडीसीपी निखिल पाठक को ललितपुर और दीपक भूकर को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- DIG गोरखपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर व सहारनपुर समेत UP में दस IPS अफसरों का तबादला

इसके अलावा प्रयागराज में अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल चित्रकूट में एसपी बना कर भेजे गए हैं। उन्नाव में एसपी रहे सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को अभिसूचना लखनऊ, रामपुर के एसपी शगुन गौतम को विजलेंस, किरीट राठौर को पीलीभीत से अभिसूचना आगरा और ललितपुर के एसपी प्रमोद कुमार को डीजीपी ऑफिस में एसपी कानून- व्यवस्था बनाया गया है।

बता दें कि इससे पहले पांच अगस्त को यूपी पुलिस में 14 नए आइपीएस अफसरों की तैनाती की गई थी। यूपी कैडर के 2018-19 बैंच के 14 ट्रेनी आइपीएस अफसरों की पहली तैनाती की गई थी। इन सभी को नए जिलों में नियुक्त किया गया था। पिछले छह महीने से राज्य के अलग-अलग जिलों में इनकी ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब इन सभी को अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें- UP में नौ IPS अफसरों का तबादला, अमरोहा, जौनपुर व बांदा समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान