UP में AAP ने जारी किया लोकसभा उम्मीेदवारों की पहली लिस्ट, अन्ना आंदोलन से जुड़े नेता समेत इन तीन नामों पर जताया भरोसा

योगेश दहिया

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है। लिस्‍ट में आप नेे तीन उम्‍मीदवारों के नामों की आज घोषणा कर दी है। जिनमें सहारनपुर लोकसभा सीट से योगेश दहिया, गौतमबुद्धनगर से प्रो. श्‍वेता शर्मा व अलीगढ़ सीट से सतीश चंद शर्मा पर आप ने भरोसा जताया है।

आप के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने बताया कि यूपी के प्रदेश प्रभारी व सांसद सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी की पीएसी द्वारा स्वीकृति के बाद उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से अन्ना आंदोलन से जुड़े किसान नेता योगेश दहिया, गौतमबुद्ध नगर नोएडा से प्रो. श्‍वेता शर्मा और अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा को आप का प्रत्याशी घोषित किया।

संगठन जहां मजबूत होगा आप उतारेगी उम्‍मीदवार: वैभव

आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति के बारे में बात करते हुए वैभव ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर सांसद संजय सिंह ने जनपदों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की है। इसके बाद पार्टी की ओर से ये फैसला लिया गया है कि यूपी के जिन जिलों में आप का संगठन मजबूत है, वहां से पार्टी लोकसभा के लिए उम्‍मीदवार उतारेगी।

…फिर देश में नहीं होंगे लोकसभा चुनाव: सभाजीत

वहीं आप के प्रदेश प्रवक्‍त सभाजीत सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए आज कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र व संवैधानिक संस्थाओं को बचाने का चुनाव है, ऐसे में अगर इस बार भाजपा लोकसभा का चुनाव जीतती है तो फिर देश में लोकसभा चुनाव नहीं होंगे, ये बात कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के ही सांसद व नेता कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग

सत्‍ताधारी दल पर हमला जारी रखते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने, किसानों की फसल के लागत का डेढ़ गुना दाम दाम देने, भ्रष्‍टाचार समाप्‍त करने समेंत जनता से किए अन्‍य वादे पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम नहीं है। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में इस बार जनता नफरत की राजनीत करने वाली भाजपा व केंद्र सरकार की जुमेलाबाजी के खिलाफ वोट देकर सत्‍ता में बदलावा करेगी।

यह भी पढ़ें- रमजान में मतदान पर नेताओं और धर्मगुरु ने जताई आपत्ति, भाजपा को फायदा बताते हुए चुनाव आयोग से की अपील