यूपी में कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। करीब 14 किलोमीटर का रोड शो कर कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पहुंचे राहुल गांधी ने सोमवार की शाम न सिर्फ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला, बल्कि कांग्रेस की नवनियुक्‍त महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी की कमान सौंपने की अपनी मंशा को भी पूरी तरह से साफ कर दिया।

मीडिया की मौजूदगी में अपने पार्टी के नेताओं को संबोधित करने के दौरान प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन दो लोगों को हमने उत्‍तर प्रदेश में क्‍यों भेजा ये मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं। राहुल ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश से कांग्रेस की शुरूआत हुई थी और यहां कांग्रेस कमजोर नहीं रह सकती है। यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने का काम प्रियंका जी और ज्‍यातिरादित्‍य सिंधिया को दिया है।

यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, सभी सरकारी संस्थाओं को नियंत्रित करना चाहती है RSS, प्रियंका के देर से राजनीत में आने की वजहें भी बताई

कांग्रेस की मिशन यूपी की प्‍लानिंग को स्‍पष्‍ट करते हुए राहुल आगे बोले कि हमने इनसे कहा है कि अगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उत्‍तर प्रदेश में सरकार बनानी पड़ेगी ये आप दोनों की जिम्‍मेदारी है।

सभी चाहते है यूपी में कांग्रेस की सरकार  

इस दौरान यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात पर राहुल ने वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया समेत अन्‍य दिग्‍गजों का नाम लेते हुए कहा कि आप सबकी जिम्‍मेदारी भी है उसे पूरा करना। राहुल इतने पर नहीं रूके उन्‍होंने ये भी दावा किया कि बिना एक इंच पीछे हटे कांग्रेस की यूपी में सरकार बनेगी। अब यूपी का युवा, किसान, दलित, पिछड़ा वर्ग, गरीब समेत सभी लोग यूपी में कांग्रेस की सरकार चाहते है।

यूपी में कांग्रेस

सब हो गए फेल

बिना किसी पार्टी का नाम लिए राहुल आगे बोले कि सबकों इन लोगों ने आजमा लिया है, सबके सब फेल हो गए। वहीं यूपी के वरिष्‍ठ नेताओं को नसीहत देते हुए राहुल ने कहा कि यूपी में अगर कांग्रेस को खड़ा करना है तो जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना होगा। अब जमीनी स्‍तर पर लड़ाई होगी। आप तीनों (प्रियंका, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और राजबब्‍बर) की जिम्‍मेदारी है जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाइये।

ये है विचारधार की लड़ाई

विरोधियों पर हमलावर होते हुए आज राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हर प्रदेश में बिना झिझक और बिना घबराहट के फ्रंटफुट पर खेलेगी। ये विचारधार की लड़ाई है एक तरफ कांग्रेस की भाईचारा, प्‍यार और जनता को जोड़ने वाली तो दूसरी ओर आरएसएस, बीजेपी व नरेंद्र मोदी की जनता को तोड़ने, नफरत फैलाने और देश को कमजोर करने की विचारधारा है।

लेकिन किसानों का कर्जा नहीं किया माफ

पीएम पर हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस और प्रदेश के हर नागरिक ने नतीजा देख लिया है कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में हिन्‍दुस्‍तान में क्‍या किया। उन्‍होंने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दिया, मोदी ने सिर्फ अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। किसान कह रहे हैं साढ़ तीन लाख करोड़ 15 लोगों का माफ किया जा सकता है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- प्रियंका-राहुल के वेलकम के लिए लखनऊ की सड़कों पर उमड़ा समर्थकों का सैलाब, लगाएं नारें आ गई बदलाव की आंधी…