आरयू संवाददाता, लखनऊ/हमीरपुर। हमीरपुर में बुधवार को नेशनल हाईवे 34 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। आम से लदा हुआ पिकअप और सवारियों से भरे ऑटोरिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे ऑटो में बैठी सवारियों में छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मद्द से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि हमीरपुर के मौदहा कोतवाली इलाके के मकरांव इलाके में आम से भरा पिकअप तेज रफ्तार से आ रहा था। इधर सवारियों से खचाखच भरे ऑटोरिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में छह साल की बच्ची समेत महिला और तीन पुरुषों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर मौदहा सीएससी भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- UP: गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत, 30 घायल
इस संबंध में हमीरपुर पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है, दुर्घटना में घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही, अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।