आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की कैबिनेट ने आज बाई सर्कुलेशन में फैसला लिया है कि परिवहन विभाग में 1100 से अधिक मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। साथ ही गोरखपुर में इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाने व रिटायर्ड जजों और उनके परिजनों को कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ समेत दस अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।
साथ ही कैबिनेट ने धर्मार्थ कार्य विभाग के निदेशालय को बनारस से लखनऊ स्थानांतरित करने के प्रस्ताव भी मंजूर किया है। दरअसल धर्मार्थ कार्य विभाग के अधिकतर काम लखनऊ से होते हैं, इसलिए निदेशालय बनारस में होने के कारण फाइलों को लाने-ले जाने और मीटिंग के लिए बार-बार लखनऊ आना पड़ता था, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती थी।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में 34 हजार PRD जवानों की सैलरी बढ़ाने समेत 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर
बैठक में लिए फैसले के मुताबिक सार्वजनिक उद्यम विभाग के शासनादेश के तहत, अगर कोई विभाग घाटे में रहता है तो वहां अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती। परिवहन निगम 2016-17 से लगातार घाटे में चल रहा था। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण विभाग पर आर्थिक मंदी का असर पड़ा, हालांकि 2023-24 में विभाग को 131 करोड़ रुपए से अधिक का मुनाफा हुआ। 2024-25 में विभाग का मुनाफा 150 करोड़ रुपए करीब है। इसे देखते हुए, पिछले आठ सालों में जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उनके आश्रित परिजनों को नियुक्ति देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल गई।
गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
वहीं कैबिनेट में गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाने के प्रस्ताव को मंजूर मिली है। इस स्टेडियम के लिए व्यय एवं वित्त समिति ने 291.35 करोड़ का प्रस्ताव था, जिसे कैबिनेट से हरी झंडी मिली।
कानपुर-अनवरगंज-रावतपुर रेल मार्ग
साथ ही यूपी कैबिनेट में कानपुर में कानपुर-अनवरगंज-रावतपुर रेल मार्ग पर जरीब चौकी के पास रेलवे क्रासिंग पर फोर लेन रोड ओवर ब्रिज, जीटी रोड पर फोर लेन फ्लाईओवर और घंटाघर रोड पर टू लेन फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव मंजूर किया है। इसमें करीब 500 करोड़ से अधिक लागत आएगी।
ये प्रस्ताव भी पास-
कानपुर नगर में शुक्लागंज- उन्नाव को जोड़ने वाले पुराने क्षतिगस्त गंगा ब्रिज पर फोर लेन बिज्र और संपर्क मार्ग बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।
संस्कृत शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया योगी सरकार ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अस्थायी रूप से कार्यरत शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि और उनका कार्यकाल 2025-26 और 2026-27 तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।
प्रदेश में सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के ऐसे शिक्षक जिन्होंने सेवानिवृत्ति का विकल्प नहीं दिया, लेकिन उनकी मृत्यु 58 वर्ष की आयु से पहले हो गई। ऐसे शिक्षक जिन्होंने 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया था लेकिन उनकी मृत्यु विकल्प परिवर्तन के लिए निर्धारित अवधि में ही हो गई। उनके आश्रितों को डेथ ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इससे करीब 500 से अधिक मृतक आश्रित शिक्षकों के परिवारों को लाभ होगा। उन्हें दस लाख रुपए से अधिक तक डेथ ग्रेच्युटी मिलेगी।
बनारस में कचहरी से आशापुर चौराहा होते हुए संदहा तक नौ किलोमीटर लंबे फोर लेन मार्ग चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।
बनारस में काली माता मंदिर से आवास विकास कॉलोनी होते हुए वाराणसी से आजमगढ़ रोड़ तक 2.4 किमी के टू लेन मार्ग और पांडेयपुर चौराहा से रिंग रोड तक फोर लेन मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर किया है।
वाराणसी में पडाव रामनगर टेंगरा रोड छह किमी. लंबे फोर लेन में चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर किया है।
बाराबंकी में इंटौजा-महोना-कुम्हरावा-कुर्सी-देवा- चिनहटमार्ग पर टू लेन से फोर लेन चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर किया है। मार्ग की कुल लंबाई 27 किमी है।
अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के विकास के लिए एयरपोर्ट की जमीन भरतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज हस्तांतरित की जाएगी। भूमि हस्तांतरित करने पर लगने वाले स्टांप शुल्क और निबंधन शुल्क में शत प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।