यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर जानें परिणाम

यूपी पुलिस भर्त

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने गुरुवार को 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। ये जानकारी यूपीपीआरपीबी ने सोशल मीडिया साइट पर दी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दो घंटे पहले कांस्टेबल भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी। इसके बाद 13 मार्च को दोपहर करीब एक बजे बोर्ड ने अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया।

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते साल 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को संपन्न हुई थी। परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट   

विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग का आभार व्यक्त किया है। साथ ही एवं होली की शुभकामनाएं भी दी है। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है।

ऐसे देखें रिजल्ट

यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

“यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024” वाले लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या वहां पूछी गई कोई भी जानकारी दर्ज करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें और वहां से रिजल्ट डाउनलोड करें।

छात्र भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

कई पालियों को देखते हुए, अंकों को सामान्य किया गया है और सामान्यीकृत अंकों और राज्य के आरक्षण प्रावधानों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की गई थी। श्रेणी-वार विज्ञापित पदों के लगभग 2.5 गुना, कुल 1,74,317 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अगला चरण। इन उम्मीदवारों को 26 दिसंबर, 2024 और सात फरवरी, 2025 के बीच दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया गया था। आज घोषित परिणाम सत्यापन और पीएसटी प्रक्रिया पर विचार करने के बाद है। बोर्ड ने इस भर्ती चक्र के लिए कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की है। यूपीपीआरपीबी उचित समय पर चयन प्रक्रिया के अगले चरणों की घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय पर हेड ऑपरेटर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी