यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, कई प्रश्‍न रद्द, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड

यूपी पुलिस भर्ती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद जताई है। बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी। साथ ही भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है।

फाइनल आंसर-की का आधिकारिक लिंक खोल दिया गया है। अभ्यर्थी http://uppbpb.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि व प्रश्‍न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉग इन करना होगा जिसमें अभ्यर्थी अपनी फाइनल आंसर-की नौ नवंबर 2024 तक देख सकेंगे। फाइनल आंसर-की पर किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अगले आदेश तक नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित

वहीं भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी की ओर से मिली कुल 70 प्रश्‍नों पर आपत्तियां सही पाई गई हैं। 25 प्रश्नों को निरस्त किया गया है । 29 प्रश्नों के विकल्प दो सही है (एक अभ्यर्थी ने दोनों सही विकल्पों में से किसी एक को भी भरा है तो उसको अंक मिलेगा।) 16 प्रश्नों के उत्तरों में बदलाव किया गया है।

इस दौरान यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी कर यह भी कहा, ‘यूपीपीआरपीबी द्वारा आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी दिनांक 30/10/24 को प्रकाशित की गई है।

यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in व https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर दिनांक 09-11-2024 तक उपलब्ध है।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप-1 – यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2- होमपेज पर उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 – रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर व अन्य मांगी गई डिटेल्स डालें।
स्टेप-4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की आंसर की जारी, जल्द आ सकता है रिजल्ट