आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा को पास किया था वह इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।
बोर्ड ने एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। दरअसल यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी। उसके बाद 21 नवंबर 2024 को इसका रिजल्ट जारी हुआ था। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की थी वह फिजिकल टेस्ट से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर नोटिस सेक्शन में जाएं। अब सबसे ऊपर ही नोटिफिकेशन नजर आ जाएगा। उस पर क्लिक करें।
गौरतलब है कि जो भी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे उनके लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे जिसमें टेस्ट की तारीख और सेंटर के बारे में जानकारी होगी। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की डीवी/पीएसटी दिनांक 26 दिसंबर 2024 से आरम्भ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट
बोर्ड के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की शारीरिक मानक परीक्षण परीक्षा 26 दिसंबर से यूपी के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जारी होंगे। बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी होने की डेट भी बता दी है। बोर्ड 16 दिसंबर 2024 को प्रवेश पत्र जारी कर देगा। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर अपने सेंटर पहुंचना होगा।