आरयू ब्यूरो,लखनऊ। रंगों के त्योहार होली व शब-ए-बारात के एक ही दिन होने को देखते हुए यूपी पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। आने वाले त्योहार को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कैंसिल कर दी गई है।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी को कैंसिल करने का आदेश यूपी के डीजीपी ने सभी डीजी, एडीजी, पुलिस आयुक्तों और एसएसपी रेलवे को पत्र लिखकर जारी किया है। इस निर्देश के मुताबिक आगामी होली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश भर में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर 16 से 20 मार्च तक रोक लगा दी गई है, हालांकि विशेष परिस्थितियों में उन्हें छुट्टियां मिल सकती हैं। आदेश के मुताबिक विशेष मामले में आवश्यकता के अनुसार पुलिसकर्मियों के अवकाश को स्वीकृत किया जा सकता है।
यूपी में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसके बाद अब पुलिस के सामने होली व शब-ए-बारात के त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने की जिम्मेदारी है। वैसे तो होली रंग, मजाक और मस्ती का त्योहार है, लेकिन अक्सर इस मौके पर कई बार विवाद भी हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं।
यह भी पढ़ें- हिसाब-किताब वाले बयान मामले में अब पुलिस ने अब्बास अंसारी पर संगीन धाराएं भी लगाईं
मालूम हो कि होली से पहले शिव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी उल्लास के साथ मनाई गई है। मान्यता है कि उस दिन बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गवना करा काशी लाएं थे। रंगभरी एकादशी के दिन शिवभक्त जगत के नाथ बाबा विश्वनाथ और देवी पार्वती के गौना का उत्सव मनाते हैं।