आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने आज अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी। इस सूची में दस प्रत्याशियों के नाम है।
जाने किसको कहां से मिला टिकट-
विधानसभा संख्या 15 खतौली से शाहनवाज राणा, 43 सिवालखास से यशवीर सिंह, 48 मेरठ से संजीव पाल, 73 अतरौली से मनोज कुमार, 78 हाथरस से गेंदालाल चौधरी, 89 आगरा (उत्तर) से उमेश वर्मा, 91 फतेहपुर सिकरी से बृजेश चाहर, 95 टुण्डला से जीपी पुष्कर, 133 तिलहर से अब्दुल कादिर व 371 जफराबाद से राम आश्रय विश्वकर्मा पर रालोद ने भरोसा जताया है।
बता दें कि सपा और कांग्रेस से सीटों की संख्या को लेकर बात नहीं बनने के बाद रालोद करीब एक दर्जन क्षेत्रिय पार्टियों के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुका है।